Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हिमांचल में बारिश से हुआ बुरा हाल, चारो तरफ फैली तबाही

मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 20 August 2022

मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. रात से हो रही भारी बारिश से मंडी, चंबा, कांगड़ा, शिमला और राज्य के अन्य जिलों में व्यापक नुकसान हुआ है. कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. मंडी जिले में बादल फटने से कई लोग दब गए है. राज्य में अब तक अलग-अलग जगहों पर 13 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग मलबे में दबे हुए है. कई वाहन बह गए है.

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह राज्य की 336 सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. इसके अलावा 1525 बिजली ट्रांसफार्मर और 132 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी है. सबसे अधिक सड़कें मंडी जिले में 122, चंबा जिले में 97, कुल्लू में 50, शिमला में 38 और सोलन जिले में 23 है. तीनों एनएच मंडी पठानकोट, मंडी कुल्लू और मंडी जालंधर वाया धर्मपुर को बंद कर दिया गया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.