Story Content
राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा पास के पुष्कर गांव चावंडिया में हुआ. गरीब मजदूर दिनेश नायक अपनी पत्नी के साथ काम पर गया था. गांव में ही बनी उसकी झोंपड़ी में चार बच्चे थे. अचानक गैस के चूल्हे से झोपड़ी में आग लग गई. अपना घर जलता देख दिनेश के दो बड़े बच्चे झोंपड़ी से बाहर भागे, लेकिन उसकी एक साल की बेटी दीपा और 3 साल की पूजा उसमें फंस गई. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी.
पीड़ित परिवार का पंजीकरण
पुष्कर थाना प्रभारी डॉ रवीश सामरिया ने बताया कि दोनों बच्चियों के शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. वहीं सूचना पर पहुंचे पुष्कर तहसीलदार संदीप चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी योजना के तहत पीड़ित परिवार का पंजीकरण पहले ही हो चुका है. परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
पुलिस ने पंचनामा दर्ज किया




Comments
Add a Comment:
No comments available.