होली के बाद आम जनता को लगा महंगाई का झटका, बढ़े दूध के दाम

महंगाई की मार एक बार फिर पड़ने वाली है. मध्य प्रदेश में दूध की कीमतों में भी उछाल आया है. अमूल के बाद अब सांची डेयरी ने भी अपने दूध के दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है.

  • 1111
  • 0

महंगाई की मार एक बार फिर पड़ने वाली है. मध्य प्रदेश में दूध की कीमतों में भी उछाल आया है. अमूल के बाद अब सांची डेयरी ने भी अपने दूध के दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है. 21 मार्च से आपको बढ़े हुए दाम पर दूध मिलेगा. भोपाल दुग्ध सहकारी संघ ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें:- कब आएगी भारत में कोरोना की चौथी लहर? एक्सपर्ट ने कही ये बात

बता दें कि दूध संघ ने मप्र राज्य सहकारी डेयरी महासंघ को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था. गौरतलब है कि सांची के दूध के दाम दो साल से नहीं बढ़े थे. यही वजह है कि अमूल की तरह सांची ने भी रेट बढ़ाने का फैसला किया है. अब एक लीटर दूध का पैकेट 48 रुपये की जगह 53 रुपये में मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- Coronavirus Updates: कोविड-19 मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में हुई 127 की मौत

ये रहेंगी बढ़ी कीमतें

पहले 500 एमएल फुल क्रीम दूध का एक पैकेट 27 रुपये में मिलता था, अब यह 29 रुपये में मिलेगा. एक लीटर के पैकेट की कीमत अब 57 रुपये होगी, जो पहले 53 रुपये थी. स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 500 एमएल का पैकेट अब मिलेगा टोंड दूध (ताजा) 500 एमएल का पैकेट अब 22 के बजाय 24 रुपये हो गया है. वहीं, डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 500 एमएल के दाम में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. डबल टोंड मिल्क (डबल टोंड मिल्क स्मार्ट) 200ML 9 की जगह 10 रुपये में मिलेगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT