Story Content
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर भयानक हादसा हो गया है. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना 1 जुलाई की बताई जा रही है. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाईवे पर कंटेनर और ट्रक के बीच तेज रफ्तार से कार आ गई. इसके बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे के बाद हाईवे पर 2 घंटे जाम
बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में शवों को वाहन से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस हादसे के चलते हाईवे पर करीब 2 घंटे का लंबा जाम लगा रहा. आपको बता दें कि यह हादसा ट्रक में लगे रियर कैमरे में कैद हो गया. इस हादसे में मृतक पति-पत्नी और उनका 4 साल का बच्चा शामिल था. ट्रक के चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.