ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट पर सस्पेंस, विशेष आयुक्त बोले- तैयार... अजय सिंह बोले- वक्त लगेगा

क्या आज कोर्ट में पेश होगी वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट? इस सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है, लेकिन इस पर सस्पेंस बना हुआ है. सर्वे रिपोर्ट को लेकर विशेष आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि वह आज 12 बजे तक रिपोर्ट दाखिल कर देंगे.

  • 576
  • 0

क्या आज कोर्ट में पेश होगी वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट? इस सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है, लेकिन इस पर सस्पेंस बना हुआ है. सर्वे रिपोर्ट को लेकर विशेष आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि वह आज 12 बजे तक रिपोर्ट दाखिल कर देंगे. उधर, कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के सहायक एडवोकेट कमिश्नर अजय सिंह ने कहा कि आज रिपोर्ट नहीं सौंपी जाएगी.

Also Read: ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिला शिवलिंग, वजू पर लगाई गई पाबंदी

अजय सिंह ने कहा कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है. वाराणसी कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए आज की तारीख तय की थी, लेकिन सर्वे रिपोर्ट जमा करने में देरी हो सकती है. इसके कुछ देर बाद ही विशेष आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट लगभग तैयार है, थोड़ी सी भाषा और टाइपिंग की गलती की जांच करनी है, उम्मीद है कि हम 12 बजे तक कोर्ट में पेश कर पाएंगे.

हालांकि ऐसी भी अटकलें हैं कि आज कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा रिपोर्ट पेश करने के लिए कोर्ट से और समय मांग सकते हैं. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक सर्वे की रिकॉर्डिंग 5 घंटे से ज्यादा हो चुकी है, इसे देखकर कहा जा रहा है कि रिपोर्ट तैयार होने में अभी वक्त लगेगा. खैर, थोड़ी देर में साफ हो जाएगा कि आज कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल होगी या नहीं?

मुस्लिम पक्ष ने खारिज किया दावा

वहीं विश्व हिंदू परिषद भी शिवलिंग के दावे को मंदिर का पुख्ता सबूत मान रही है. सर्वे में क्या मिला? शिवलिंग के दावे के बाद सभी के मन में ये जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. कोर्ट के निर्देश के चलते कोई भी पक्ष इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कह रहा है. यदि हिंदू पक्ष ने अपनी ओर से कुछ दावा किया, तो मुस्लिम पक्ष ने दावे का खंडन किया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT