अब बैट्समैन की जगह बैटर शब्द का होगा इस्तेमाल

मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की. उसने क्रिकेट के नियमों में बदलाव करते हुए बैट्समैन या बैट्समेन के स्थान पर जेंडर न्यूट्रल टर्म 'बैटर' या 'बैटर्स' इस्तेमाल करने का ऐलान किया है

  • 908
  • 0

मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की. उसने क्रिकेट के नियमों में बदलाव करते हुए बैट्समैन या बैट्समेन के स्थान पर जेंडर न्यूट्रल टर्म 'बैटर' या 'बैटर्स' इस्तेमाल करने का ऐलान किया है. इन बदलावों को MCC कमिटी ने अप्रूव कर दिया है.  इससे पहले क्लब की विशेष लॉ सब-कमिटी ने इस पर फैसला लिया था.


एक आधिकारिक बयान में ऐसा कहा गया कि, 'MCC को लगता है कि जेंडर न्यूट्रल शब्दावली इस्तेमाल करने से क्रिकेट के इस स्टेटस को नई ताकत मिलेगी कि वह सबके लिए है. ये बदलाव इस दिशा में पहले से ही चले आ रहे विकास क्रम का एक हिस्सा है। इसके साथ ही यह खेल के प्रति MCC की एक वैश्विक जिम्मेदारी का भी हिस्सा है.


ये बदलाव फौरन प्रभाव में आ गए हैं और lords.org/laws पर भी इन्हें पब्लिश कर दिया गया है. कई सरकारी संस्थाएं और मीडिया संस्थाएं पहले ही प्लेइंग कंडीशन और रिपोर्टिंग में बैटर शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT