मुंबई: धारावी में फटा सिलेंडर

मुंबई स्थित धारावी इलाके में गैस सिलेंडर (Cylinder blast in Dharavi) फटने की खबर सामने आयी है.

  • 1566
  • 0

मुंबई: मुंबई में एशिया के सबसे बड़े स्लम में रविवार को दर्दनाक घटना हुई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित धारावी इलाके में गैस सिलेंडर (Cylinder blast in Dharavi) फटने की खबर सामने आयी है. इस घटना में कम से कम 14 लोग घायल हो गए हैं और घायलों को करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बृहन्मुंबई नगर निगम ने इस बात की जानकारी दी है. यह घटना दोपहर करीबन  12.30 बजे की है. यह सिलेंडर फटने की घटना धारावी के साहू नगर में हुई है.


हादसे में 14 लोगों में 2 लोग 70% तक जल चुके हैं जबकि 12 लोग मामूली जले हैं. सिलेंडर ब्लास्ट की जानकारी पाकर दमकल विभाग की टीम मौंके पर पहुंची और आग बुझाने के काम को अंजाम दिया.


आपको बता दें सिविक वार्ड स्तर के कर्मचारियों के साथ दो दमकल गाड़ियां और एक जंबो वॉटर टैंकर मौके पर भेजा गया है. सभी घायलों को सियोन अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. घटना धारावी के शाहू नगर के कमला नगर में होटल मुबाकर के सामने की बताई जा रही है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT