Story Content
उत्तर प्रदेश कानपुर से जुड़ी एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी का दिल दहला दिया है. जहां पर एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों का मर्डर कर दिया. इसके बाद डॉक्टर ने अपने भाई को मैसेज भेजकर पुलिस बुलवाने के लिए कहा. जब भाई वहां पहुंचा तो उससे पहले डॉक्टर फरार हो चुका था. इस केस में पुलिस को मौके पर से एक नोट मिला जिसमें डॉक्टर ने हत्या की वजह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम को बताया है. उन्होंने अपने नोट में लिखा- अब लाशे नहीं गिननी है. पुलिस ने तीनों शवों को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि डॉक्टर पिछले काफी वक्त से डिप्रेशन का शिकार हो रखे थे.
हथौड़े से की पत्नी और बच्चों की हत्या
दरअसल इंदिरा नगर में डिविनिटी आपर्टमेंट में डॉक्टर सुशील कुमार अपने परिवार के साथ रह रहे थे. उन्होंने अपने भाई को मैसेज में ये लिखा था कि मैंने डिप्रेशन में आकर अपने पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर दी है. जब डॉक्टर के भाई मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भाभी चंद्र प्रभा के साथ उनके दोनों मासूम बच्चों की हत्या हो चुकी है. पास में खून से लथपथ हथौड़ा भी पड़ा हुआ था. इस घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप सा मच गया.
नोट में लिखी हैरानी वाली बातें
डॉक्टर सुशील ने अपने नोट में लिखा कि वो एक लाइलाज बीमारी से ग्रस्त हो गया हैं. ऐसे में वो अपने परिवार को किसी भी परेशानी में नहीं छोड़ सकता है. सभी को मुक्ति के मार्ग पर छोड़कर वो जा रहा हूं. सारे कष्ट एक ही पल में दूर कर रहा हूं. अपने पीछे किसी को भी कष्ट में नहीं देख सकता था. मेरी आत्मा मुझे कभी माफ नहीं कर सकती है. सुशील के नोट में करोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट का भी जिक्र किया गया. उसमें लिखा गया अब लाशें नहीं गिननी हैं, ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा. अपनी लापरवारी के चलते उस मुकाम पर फंस गया हूं, जहां से निकलना काफी मुश्किल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशील कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग में एचओडी हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.