क्या है कोविड का XE वेरिएंट, जानें इसके लक्षण

कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XE के बारे में WHO ने जानकारी दी थी. अब भारत में भी इस नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. ऐसे में इससे जुड़े लक्षणों के बारे में जानना ज़रूरी हो गया है.

  • 726
  • 0

कोरोना वायरस के XE वेरिएंट का मामला महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी पाया गया. नए वेरिएंट के आने से लोगों में फिर चिंता बढ़ी है. XE ओमिक्रॉन के दो सब-वेरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है. जो इसे ओमिक्रॉन से भी ज़्यादा संक्रामक बनाता है.


क्या है XE वेरिएंट
कोविड का XE वेरिएंट सबसे पहले जनवरी में इंग्लैंड में पाया गया था और तब से 600 से ज़्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है. ऐसा माना जा रहा है कि XE वेरिएंट मूल वायरस से 10% अधिक ट्रांसमिसिबल यानी संक्रामक है. यह SARS-COV-2 के वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो सब-वेरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है.

XE वेरिएंट के लक्षण
अभी तक XE के रिपोर्टेड लक्षणों में ओमिक्रॉन के लक्षण ही देखे जा रहे है. जैसे- कमज़ोरी, थकावट, बुख़ार, सिर दर्द, बदन दर्द, दिल की धड़कने बढ़ना और दिल से जुड़ी दिक्कतें।. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस वक्त यह कहना मुश्किल है कि XE वेरिएंट दूसरे मौजूदा वेरिएंट्स से कैसे अलग है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed