कोरोना के बीच ऐसे भेजे अपनों को नए साल की शुभकामनाएं, रिश्तों में आएगी मिठास

नए साल की शुरुआत कुछ ही घंटे में होने वाली है। ऐसे में कोरोना के बीच जानिए किस तरह से आप अपनों के लिए भेज सकते है नए साल की शुभकामनाएं।

  • 2671
  • 0

साल 2020 खत्म होने में कुछ ही घंटे बाकी है। लेकिन जितने दुख और दर्द इस साल ने दिए है न शायद ही अब तक कोई ऐसा साल लोगों ने देखा होगा। कई लोगों ने अपने रोजगार और परिजनों को खाया है। लेकिन 2021 के आने का हर किसी को इतंजार है। लोगों को बस यहीं उम्मीद है कि भगवान 2020 से अच्छा 2021 ही निकले और कोरोना जैसी महामारी से निजात मिले। लेकिन भले ही नए साल की शुरुआत शुक्रवार से हो जाएगी लेकिन देखा जाए तो कोरोना का कहर इस साल में भी अभी देखने को मिलेगा ही।

 यहीं वजह है कि देश के राज्यों में 1 या फिर 2 जनवरी को सख्ती की गई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन सबके बीच भी आप अपनों के साथ कैसे नया साल मना सकते हैं। इस बार क्यों ने आप डिजिटल प्लेटफॉर्म का पहले से अधिक प्रयोग करें। यानी आप घर बैठे हुए अपने चाहने वाले को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आप चाहे तो  मैसेंजर या फिर वॉट्सऐप के जरिए नए साल के मैसेज लोगों को भेज सकते हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं उन मैसेज के बारे में यहां जो आप घर बैठे भेजने का काम कर सकते हैं।

1. कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,

चाहत अपनों की सबके साथ हो,

न फिर गम की कोई बात हो,

नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो

2. इस साल आपके घर

खुशियों की धमाल हो

दौलत की ना हो कमी

आप हो जाए मालामाल

हंसते रहो हमेशा

ऐसा सबका हाल हो

नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं

3. खुशी से दिल को आबाद करना, 

और ग़म को दिल से आज़ाद करना | 

नए साल पर आपसे बस इतनी सी गुज़ारिश है, 

की दिन में एक बार हमे भी याद करना |

4. नया साल आपके जीवन में सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आए। 

यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो। नया साल मुबारक!!

5. करते है दुआ हम रब से

इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT