Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन जाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल

इस बार जन्माष्टमी 26 के दिन पड़ रही है। वीकेंड के तुरंत बाद ये त्योहार पड़ रहा है। इसके चलते दो से तीन दिन की छुट्टियां लोगों को मिल रही है, जिसमें आप घूमने का प्लान ना सकते हैं।

Advertisement
Image Credit: श्री कृष्ण
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | लाइफ स्टाइल - 23 August 2024

जन्माष्टमी का त्योहार आने में महज कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में चारों तरफ इस त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। अभी से ही बाजार भी सजने लग गए हैं। इस बार जन्माष्टमी 26 के दिन पड़ रही है। वीकेंड के तुरंत बाद ये त्योहार पड़ रहा है। इसके चलते दो से तीन दिन की छुट्टियां लोगों को मिल रही है, जिसमें आप घूमने का प्लान ना सकते हैं। आप जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश और आसपास के शहरों के लोग श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और उनका बचपन निवास स्थल गोकुल वृंदावन की सैर के लिए जा सकते हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। 


- जन्माष्टमी के वक्त मथुरा और वृंदावन में काफी भीड़ होती है। देशभर में इस खास मौके पर लाखों श्रद्धालु यहां पर आते हैं। ऐसे में यात्रा करते वक्त सावधानी रखनी की बहुत जरूरत है। अगर हो सकें तो पहले से यात्रा को लेकर सारी तैयारी कर लें। दर्शन के लिए सुबह के वक्त या फिर देर रात का समय चुनें।


- जन्माष्टमी के खास मौके पर मथुरा और वृंदावन में पहले ही होटलों और गेस्ट हाउस में बुकिंग फुल हो जाती है। ऐसे में इसकी व्यवस्था आप पहले से ही कर लीजिए। ताकि यात्रा के वक्त आपको परेशानी न हो।


- जन्माष्टमी वाले दिन अपनी स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं का ध्यान रखें। गर्मी और उमस से बचने के लिए पानी की बोतल, सनस्क्रीन और हल्के कपड़े साथ रखें।


- मथुरा और वृंदावन में कुछ विशेष धार्मिक रीतियाँ और नियम होते हैं। उन रीतियों का पालन करें और स्थानीय संस्कृति का सम्मान करें। इसके अलावा भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए प्रशासन भी कुछ गाइडलाइन जारी करता है, उसका भी ध्यान रखें।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.