कनाडियन नागरिकों के वीजा पर सस्पेंस, जानिए पूरा मामला

भारत और कनाडा का विवाद बढ़ते चला जा रहा है। ऐसे में भारत ने कनाडा के खिलाफ एक्शन ले लिया है। दरअसल कनाडा के लोगों को वीजा सेवा से बाहर किया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 117
  • 0

भारत और कनाडा का विवाद बढ़ते चला जा रहा है। ऐसे में भारत ने कनाडा के खिलाफ एक्शन ले लिया है। दरअसल कनाडा के लोगों को वीजा सेवा से बाहर किया गया है। ऐसे में अगली सूचना मिलने तक वीजा से जुड़ी कोई भी सेवाएं नागरिकों को नहीं दी जाएगी। भारत विजा एप्लीकेशन सेंटर कनाडा ने जानकारी दी है की परिचालन कारणों से 21 सितंबर 2023 से भारत वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक बाधित किया गया है। आगे की जानकारी के लिए लोगों को बीएलएस वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा।


जारी हुई एडवाइजरी

इसी बीच भारत कनाडा विवाद को लेकर विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कनाडा जाने वाले लोग सावधानी बरतें कनाडा के ऐसे किसी भी इलाके में न जाए, जहां पर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा हो। वही यह भी बताया गया है कि कनाडा में अपराध क्राइम में बढ़ोतरी हुई है। वहीं भारतीय अधिकारी भी अपने लोगों से संपर्क में रहेंगे जो की कनाडा में इस समय मौजूद हैं।

खुले रहेंगे कनाडा दूतावास

दोनों देशों के बीच तकरार शुरू हो चुका है। वहीं इसी बीच का कनाडा के उच्च आयोग और वाणिज्य दूतावास खुले और चालू है वहीं ग्राहकों को भी सेवा मिलना जारी है। लेकिन वर्तमान समय में जैसे हालात हैं इन्हें देखकर लगता है कि तनाव काफी ज्यादा बड़ा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकियां किया मिलने के कारण ग्लोबल अफेयर्स कनाडा भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या का आकलन कर रहा है। वही इन सब को लेकर भारतीय लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है जो अभी इस समय कनाडा में उपस्थित है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT