ट्रूडो ने संसद में लगाए गंभीर आरोप, भारत ने कनाडा को दे डाले ये सख्त संदेश

कनाडा के प्रति सख्त बर्ताव अपनाते हुए भारत ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि वो जांच में सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन कनाडा आरोप लगाने से पहले सबूत सामने लाए।

नरेंद्र मोदी
  • 156
  • 0

कनाडा के प्रति सख्त बर्ताव अपनाते हुए भारत ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि वो जांच में सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन कनाडा आरोप लगाने से पहले सबूत सामने लाए। दरअसल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का ये इल्जाम है कि कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत शामिल है। इस आरोप को भारतीय विदेश मंत्रालय ने खारिज कर दिया है।


कनाडा के आरोप का जवाब देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी बात करते हुए कहा कनाडा मे हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं, जिसका मकसद खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 जून 2023 को कनाडा के सर्रे शहर मे हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर को मंदिर की पार्किंग में उसके ट्रक में गोली मारी गई थी। इस मामले मे फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।


भारत ने मांगा है कनाडा से सबूत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने ट्रूडो के आरोप को लेकर कनाडा से सबूत मांगते हुए हरदीप निज्जर हत्याकांड में सहयोग की पेशकश की है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ट्रूडो के निराधार आरोप और भारत के हितों के खिलाफ काम करने वाले खालिस्तानी आतंकी के प्रति कनाडा की सहिष्णुता को लेकर भारत भी अपने सहयोगी देशों से बात कर रहा है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT