अमरावती में दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोग डूबे, 3 शव बरामद, 8 लापता

महाराष्ट्र के अमरावती में मंगलवार सुबह दस बजे दर्दनाक हादसा हो गया है. इस हादसे में 11 लोगों के वर्धा नदी में डूबने की खबर सामने आयी है

  • 1941
  • 0

महाराष्ट्र के अमरावती में मंगलवार सुबह दस बजे दर्दनाक हादसा हो गया है. इस हादसे में 11 लोगों के वर्धा नदी में डूबने की खबर सामने आयी है. ऐसा बताया जा रहा है कि मौके से तीन शवों को बरामद कर लिया गया है वहीं आठ लोग अभी भी लापता हैं. इसके अलावा मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है.


जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब कई लोगों से सवार एक नाव वर्धा नदी को पार कर रही थी. सुबह दस बजे संतुलन बिगड़ने से नाव नदी में पलट गई. इसमें सवार 11 लोग डूब गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि नाव पर एक ही परिवार के लोग सवार थे. इस  दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. 


आपको बता दें रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अभी तक तीन शवों को बरामद किया गया है, इसमें एक बच्ची भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक आठ लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी खोज में अभियान चलाया जा रहा है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT