सपा सांसद के खिलाफ केस दर्ज: तालिबानी लड़ाकों से कि गई स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने कहा था कि जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था.

  • 1568
  • 0

तालिबानी लड़ाकों की देश के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ तुलना करने पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ राजद्रोह समेत कई धाराओं में संभल कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. यह करवाई भाजपा नेता की सबूतों के आधार पर की गई है. इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है.


भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने संभल कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सपा सांसद डॉ. बर्क ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों कि तुलना अफगानिस्तान में आतंक मचा रहे तालिबानी लड़ाकों से की है और इसी तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है.


पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि मंगलवार की देर रात को सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और दो अन्य के खिलफ केस दर्ज किया गया है. 

सांसद ने कुछ मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा था कि तालिबानी अपनी आज़ादी के लिए लड़ रहा है, जैसे भारत में अंग्रेजो के ख़िलाफ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने लड़ाई लड़ी थी. 










RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT