सगाई के बाद हत्या की नीयत से निक्की से मिलने आया था साहिल, हुआ नया खुलासा

आरोपी साहिल निक्की के पिता को भी गुमराह कर रहा था. पुलिस ने बताया कि निक्की से बात न हो पाने पर उसके पिता सुनील ने अपनी छोटी बेटी से साहिल का नंबर लिया था. उन्होंने साहिल से बात की तो उसने कहा कि निक्की अपने दोस्तों के साथ मसूरी, देहरादून घूमने गई है.

  • 415
  • 0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए निक्की यादव हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच में नए खुलासे सामने आया हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक आरोपी साहिल गहलोत 9 फरवरी की रात मृतका निक्की यादव से मिलने आया था. दोनों दिल्ली के सड़कों पर कई घंटों तक घूमते रहे. इस दौरान आरोपी ने निगम बोध घाट के पास एक पार्किंग में उसकी हत्या कर दी. उसके शव को अपने फ्रीज में छुपा दिया था.

निक्का की हत्या के बाद साहिल ने उसके फोन से व्हाटसएप चैट समेत सारा डेटा डिलीट कर दिया. वारदात के संबंध में अन्य जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उत्तम नगर-निजामुद्दीन-कश्मीरी गेट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.  इसके साथ ही पुलिस ने उत्तम नगर में निक्की यादव के किराए के घर के पास रहने वाले कुछ लोगों से भी पूछताछ की है. 

निक्की के पिता को भी गुमराह कर रहा था साहिल 

आरोपी साहिल निक्की के पिता को भी गुमराह कर रहा था. पुलिस ने बताया कि निक्की से बात न हो पाने पर उसके पिता सुनील ने अपनी छोटी बेटी से साहिल का नंबर लिया था. उन्होंने साहिल से बात की तो उसने कहा कि निक्की अपने दोस्तों के साथ मसूरी, देहरादून घूमने गई है. उसे भी जाना था लेकिन उसकी शादी है इसलिए वह नहीं जा पाया. 

 हत्या करने की नीयत से मिलने आया था आरोपी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक जांच में पता चला है कि साहिल अपनी सगाई होने के बाद देर रात निक्की की हत्या करने की नीयत से आया था. घुमाने के बहाने उसे घर से ले गया. अभी घटना से संबंधित सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाए जा रहे हैं. साथ ही क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा. पुलिस आरोपित का काल रिकार्ड विवरण भी निकाल रही है. आरोपित के परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है.

9-10 की रात की थी हत्या 

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि फरवरी की 9-10 की दरम्यानी रात को साहिल निक्की यादव की हत्या की और फिर 10 तारीख को दूसरी लड़की से शादी की. बाद में पुलिस ने निक्की का शव मितराऊं गांव के बाहर बने उनके ढाबे से बरामद किया.

अपनी शादी के बारे में निक्की को नहीं बताया था साहिल 

दिल्ली के राजौरी गार्डन के डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार ने मंगलवार को मीडिया को बताया था कि साहिल के परिवार वालों ने उनकी शादी तय कर दी थी. उनकी मंगनी नौ तारीख को थी और शादी 10 को थी. उन्होंने बताया, "साहिल ने इस बारे में निक्की को नहीं बताया था. निक्की को इस बारे में पता चला तो उसने बात करने के लिए साहिल को बुलाया. जब साहिल निक्की से मिलने पहुंचा तो दोनों में इसे लेकर बहस हुई. जिस वक्त उनमें बहस हुई दोनों कार में थे. इस दौरान साहिल ने ग़ुस्से में आकर कार में रखे अपने मोबाइल फ़ोन के केबल से निक्की का गला घोंटकर उसे मार दिया."

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT