Story Content
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर दुनिया में पहचाने जाने वाले अजित डोभाल ने तजाकिस्तान के अंदर शंघाई कोऑपरेशन की बैठक के अंदर पाकिस्तान की बूरी तरह से पोल खोल दी है. अजित डोभाल ने बैठक से पाक की जमीन से ऑपरेट किए जा रहे आतंकी संगठनों यानी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कोई सख्त एक्शन प्लान लेने की अपील तक कर डाली है. इतना ही नहीं उन्होंने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के फ्रेमवर्क में इसे शामिल होने तक की मांग उठाई है. ऐसा होने पर एक बार फिर से पाकिस्तान की किरकिरी पूरी दुनिया के सामने हो गई है.
इस मामले में सूत्रों की माने तो अजित डोभाल ने आतंकी सगंठनों पर जबरदस्त तरीके से नकेल कसने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से जोर देने का काम किया है. ऐसा इसीलिए ताकि उन आतंकी संगठनों की फंडिंग को रोकी जा सके. ऐसे में ये काम हो सकें उसके लिए उन्होंने SCO और फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स के बीच एक समझौते तक की मांग तक की. आपकी जानकारी के लिए हम बात दें कि डोभाल ने जिस बैठक में यह बड़ी मांग पाकिस्तान के खिलाफ सबके सामने उठाई है उसमें उनके पाकिस्तानी समकक्ष मोईद यूसुफ भी शामिल थे.




Comments
Add a Comment:
No comments available.