Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Alia Bhatt Hollywood Movie: आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर से जबरदस्त नाराजगी

Bollywood: आलिया भट्ट फिलहाल साओ पाउलो में अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के एक्टर्स गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन के साथ हैं। यह आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म है और वह फिल्म में एक खास रोल करती नजर आएंगी।

Advertisement
Image Credit: आलिया भट्ट
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 28 July 2023

Alia Bhatt Hollywood Movie: आलिया भट्ट फिलहाल साओ पाउलो में अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के एक्टर्स गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन के साथ हैं। यह आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म है और वह फिल्म में एक खास रोल करती नजर आएंगी। वहीं आलिया के फैन्स ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं। जहां लंबे इंतजार के बाद अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत सोफी ओकोनेडो के साथ होती है जो Gal Gadot से कहती हैं, आप जानती हैं कि आपने किसके लिए साइन अप किया है। कोई दोस्त नहीं, कोई रिश्ता नहीं। हम जो करते हैं वह बहुत जरूरी है। वे चार्टर का हिस्सा हैं और वे दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए काम करते हैं। वहीं ' एक्शन से भरपूर ट्रेलर में गैल गैडोट उर्फ रेचेल स्टोन को पहाड़ से फिसलते हुए, दुश्मन से बचने के लिए पैराग्लाइडिंग, बाइक का पीछा करते हुए और कुछ स्थितियों में अपने बालों को नीचे करते हुए दिखाया गया है, जो काफी शानदार है।


ट्रेलर देख आलिया के फैंस नाराज


2 मिनट और 33 सेकंड लंबे ट्रेलर के बाद के हिस्से में हम आलिया भट्ट की एक झलक देखते हैं जो दिल चुराती नजर आती है। उनके किरदार कीया धवन को विलन की भूमिका में देखा गया है और ट्रेलर में राहेल और कीया आमने-सामने होती हैं। ट्रेलर को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने उनके लिए सोशल मीडिया पर इसे दिखाया है। लेकिन आलिया की स्क्रीन टाइमिंग को लेकर फैंस भड़के दिखाई दे रहे हैं। 


कब रिलीज  होगी 'हार्ट ऑफ़ स्टोन'


टॉम हार्पर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में  में गैल गैडोट, जेमी डॉर्नन और आलिया भट्ट हैं। जो 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। जानकारी के मुताबिक आलिया भट्ट पिछले साल मई में शूटिंग के लिए टीम में शामिल हुई थीं। बताया जा रहा है की फिल्म को बड़े पैमाने पर इटली, लंदन, रिक्जेविक और लिस्बन में शूट किया गया है। जिसके लिए खासा इंतजाम किए गए थे।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.