Hindi English
Login

वेणुगोपाल का ऐलान, राजस्थान को मिलेगा नया सीएम

कांग्रेस हाई कमान के करीबी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान को जल्द ही नया सीएम मिलेगा और यह 1-2 दिन में साफ हो जाएगा कि नए सीएम का चेहरा कौन है. वेणुगोपाल ने व्यस्त दौरों और हवाई यात्राओं के बीच केरल के मलप्पुरम में कहा कि "राजस्थान में

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 29 September 2022

अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस कायम है. सचिन पायलट राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बन पाएंगे या नहीं यह भी साफ नहीं है. लेकिन यह लगभग तय हो गया है कि, राजस्थान को नया सीएम मिलने जा रहा है. इस बात की जानकारी कांग्रेस हाई कमान के करीबी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है. गोपाल ने कहा कि राजस्थान को जल्द ही नया सीएम मिलेगा और यह 1-2 दिन में साफ हो जाएगा कि नए सीएम का चेहरा कौन है. वेणुगोपाल ने व्यस्त दौरों और हवाई यात्राओं के बीच केरल के मलप्पुरम में कहा कि "राजस्थान में कोई ड्रामा नहीं है". उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नाटकीय अंदाज में आगे बढ़ रहा है.  इससे पहले वेणुगोपाल ने राजस्थान संकट पर यह भी कहा कि कम से कम मीडिया में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की तो चर्चा हो रही है. इसी बीच अशोक गहलोत राजस्थान से दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली में उनकी अंतरिम मुलाकात सोनिया गांधी से होने वाली है.

दिल्ली पहुंचे गहलोत, पायलट

बुद्धवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच चुके हैं. जबकि सचिन पायलट दो दिन पहले से ही दिल्ली में जमें हुए हैं. अशोक गहलोत की आज अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, एक बार फिर से अशोक गहलोक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की योजना पर आगे बढ़ सकते हैं. अशोक गहलोत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद को छोड़ना चाहते थे. मगर जिस तरह रविवार को पार्टी ने दो पर्यवेक्षकों को भेजकर विधायक दल की बैठक बुलाने और हाईकमान को अधिकृत करने के लिए प्रस्ताव पास करने को कहा, उससे संकेत निकाला जा रहा है कि गहलोत को नामांकन से पहले ही पद छोड़ने को कहा जा सकता है.

अध्यक्ष बनने पर भी सस्पेंस 

गहलोत गुट जिन तीन मांगो पर अड़ा है, उनमें पहली मांग यह है कि  मुख्यमंत्री का फैसला अध्यक्ष चुनाव के फैसले के बाद हो. यानी 19 अक्टूबर को हो, दूसरी मांग यह भी है कि सचिन पायलट या उनके गुट के किसी विधायक को सीएम न बनाया जाए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गहलोत गुट को इस बात का डर है कहीं गहलोत सीएम पद छोड़ दें और अध्यक्ष का चुनाव भी न हार जाएं. रविवार को घटनाक्रम के बाद जिस तरह से हालात बदले हैं उसके बाद यह आशंका और प्रबल हो गई है

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.