यूपी में एंटी रोमियो स्क्वॉड फिर एक्टिव, योगी ने दिए तैनाती के निर्देश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम बनते ही अपनी सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर हरकत में आ गए हैं. नवरात्र के पहले दिन यानी आज से ही इस दस्ते को तैनात करने का आदेश दिया गया है. छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों के बाहर

  • 629
  • 0

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम बनते ही अपनी सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर हरकत में आ गए हैं.योगी ने शुक्रवार को 100 दिन की कार्ययोजना को लेकर गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश में एक बार फिर से एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने के निर्देश दिए. नवरात्र के पहले दिन यानी आज से ही इस दस्ते को तैनात करने का आदेश दिया गया है. छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो दस्ते तैनात किए जाएंगे. यह दस्ता यह सुनिश्चित करेगा कि महिलाओं के खिलाफ कोई छेड़छाड़ या अन्य कोई कार्रवाई न हो. अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-Petrol-Diesel Price: आम आदमी पर महंगाई की मार जारी, पेट्रोल 13 दिन में 8 रुपये प्रति लीटर महंगा

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पुलिस टीम को शाम के समय बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त करने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही 10 अप्रैल से शुरू होने जा रहे 'मिशन शक्ति' की तैयारियों को भी पूरा करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:-कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मचाएगा तबाही, WHO ने जाहिर की चेतावनी

जारी रहेगा 'बाबा का बुलडोजर'

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा और सुशासन राज्य सरकार की प्राथमिकता है. अपराधियों व माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने उनकी अवैध संपत्तियों को गिराने और जब्त करने की प्रक्रिया को जारी रखने के निर्देश दिए.इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ ऐसी कार्रवाई न हो. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT