J&Kके किश्तवाड़ में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट घायल

सेना ने एक बयान में कहा, गुरुवार सुबह लगभग 11:15 बजे, सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में मरुआ नदी के तट पर एक ऑपरेशनल मिशन पर एहतियाती लैंडिंग की.

  • 239
  • 0

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में 2 से 3 लोग सवार थे. हादसें में पायलट भी घायल हो गए हैं. गनीमत रही की वे सुरक्षित हैं. भारतीय सेना के अधिकारी ने इस खबर की पुष्टी करते हुए जानकारी दी है. हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. राहत बचाव कार्य जारी है. 

15 मिनट पहले हेलिकॉप्टर ने भरी थी उड़ान 

सेना ने एक बयान में कहा, गुरुवार सुबह लगभग 11:15 बजे, सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में मरुआ नदी के तट पर एक ऑपरेशनल मिशन पर एहतियाती लैंडिंग की. जानकारी के मुताबिक क्रैश होने से 15 मिनट पहले हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद एक नदी में जा गिरा.

हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश जारी

मिल रही जानकारी के मुताबिक, जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हुआ है. वह इलाका बर्फ की वजह से अन्य इलाकों से कटा हुआ है. इस क्षेत्र में आपूर्ति के लिए हेलिकॉप्टर की मदद लेनी पड़ती है. अधिकारी हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT