Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Updates: दिल्ली- एनसीआर में अब गर्मी से राहत का दौर खत्म हो गया है. IMD ने बताया कि अब आम लोगों को लू मार झेलनी पड़ सकती है.

  • 216
  • 0

Weather News: जून की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ हुई. दिल्ली-एनसीआर की छिटपुट बारिश ने पारा को 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाने दिया. लेकिन गर्मी से राहत का दौर अब  खत्म हो रहा है. देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव परेशान करने लगी है. लोगों को मानसून की एंट्री के साथ राहत की उम्मीद है. हालांकि दिल्ली एनसीआर में दूसरे तीसरे दिन हो हल्की बारिश की वजह से मौसम में अभी तक राहत है. आसमान में बादल और सूरज की लुकाछिपी चल रही है. लेकिन अब मौसम करवट ले लिया है.

8 जून से चलेंगी तेज गर्म हवाएं

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 8 जून को दिल्ली-NCR समेत आसपास के कई इलाकों में भीषण उमस वाली गर्मी पड़ेगी. हालांकि बुधवार को बारिश होने की संभावना है. लेकिन 8 जून से दिल्‍ली-NCR में दिन के वक्त तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं. वहीं गुरुवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 12 जून तक 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत को लू की मार झेलनी पड़ेगी. इसके अलावा तापमान में भी बढोत्तरी होगी. 

इन राज्यों में लू का अलर्ट 

IMD ने पश्चिम बंगाल, बिहार में गंभीर लू चलने की आशंका जताई है. हालांकि बिहार में लू का प्रकोप अभी तक ज्यादा नहीं था. लेकिन अब 8 जून से लू अपना विकराल रुप दिखाएगा. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि ज्यादा जरूरी रहने पर ही घर से बाहर निकलें. क्योंकि लू बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि अगर विशेष परिस्थिति में घर से बाहर निकल रहे हैं तो पूरे शरीर को ढककर ही बाहर जाएं. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.   


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT