Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सावन का महीना है ख़ास, ऐसे पाएं भगवान शिव का आशीर्वाद

सावन महीने को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है.

Advertisement
Instafeed.org

By Mrigendra | खबरें - 25 July 2021

सावन का महीना इस साल 25 जुलाई दिन रविवार से शुरू हो रहा है, सावन महीने को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. पावन सावन मास के स्वागत को लेकर शनिवार को पूरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों व शिव मंदिरों की साफ-सफाई किया गया. शिव भक्तों के सावन का महीना बहुत ही पुण्य होता है. इस महीने भगवान शिव की आराधना की जाती है. भगवान अपने भक्तों का खास ख्याल रखते हैं. ऐसे में ये देखने की जरूरत है कि इस महीने भगवान शिव किसके कष्ट हरने वाले हैं.


मेष - 

मेष राशि वाले लोग आज किसी से कर्जा लेने से बचें और अगर किसी ने कर्ज ले रखा है तो आज व्यय आपको परेशान कर सकता है. आज कोई नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं. आज समय से किए गए पूरे काम से धन का लाभ होगा.


वृषभ -

वृषभ राशि वाले लोगों की राशि में राहु गोचर कर रहा है. आज धन लाभ के लिए संघर्ष करने की संभावना बनी हुई है. किसी पर आंख बंद कर के भरोसा ना करें और गलत कार्यों से थोड़ा दूर रहे. 


मिथुन - 

मिथुन राशि वाले लोगों काबुल बुध ग्रह उनकी राशि में गोचर कर रहा है. जिसके बाद 25 जुलाई को बुध कर्क राशि में गोचर करेंगे. जाते-जाते आपको बुध लाभ भी देकर जा सकता हैं.


कर्क - 

कर्क राशि वाले अपने व्यवसाय में और निवेश में नई योजनाओं को लेकर आगे बढ़ेंगे. आज का के लिए धन का लाभ बना हुआ है. आज आपको आपके संपर्कों से लाभ प्राप्त होगा.


सिंह - 

सिंह राशि वाले लोग को अपने व्यवसाय को लेकर थोड़ी गंभीरता बरतनी होगी. अपने आलस को अपने आप से दूर कर के आने वाले अफसरों को अपने लिए लाभ में बदलने का प्रयास करें. आज की होने वाली यात्राओं से आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


कन्या - 

कन्या राशि वाले लोगों को आज थोड़ा परिश्रम ज्यादा करना पड़ सकता है. आज आपको धन का व्यय परेशान कर सकता है. थोड़ा सोच समझकर खर्चा करें. आज किसी से भी कर्जा लेने से बचें. अच्छे विचारों के साथ आगे बढ़े.


तुला - 

तुला राशि वाले लोग यह सोच कर चले कि जीवन में सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो समय की कीमत को पहचानता पाता है. अगर आज आपने किसी से वादा किया है तो उसे पूरा करें. आज आप नए कामों की शुरुआत कर सकते हैं. आज आपका तकनीकी ज्ञान आप को लाभ प्राप्त करवाएगा.


वृश्चिक - 

वृश्चिक राशि वाले लोगों आज थोड़ा तनाव और भ्रम में रहने की स्थिति में रहेंगे. आज थोड़ा सोच समझकर धन का निवेश करें. आज अपने प्रतिद्वंद्वियों से थोड़ा दूर ही रहे. बाजार में निवेश करने से पहले बाजार निवेश के बारे में थोड़ा जानकारी ले.


धनु - 

धनु राशि वाले लोगो को समय का उचित प्रबंधन करने में सफल रहेंगे. आज अपने कामों को समय से पूरा करें जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी. आज नए लोगों से मुलाकात होने की संभावना बनी हुई है.


मकर - 

मगर राशि वाले लोगों की राशि में आज चंद्रमा गोचर कर रहा है. शनि देव पहले से ही आपकी राशि में वक्री होकर विराजमान हैं. चंद्रमा के आने से आज आपकी राशि में विष योग बन रहा है. इसलिए कोई भी काम करने से पहले सोचे जल्दबाजी ना करें और थोड़ा सावधानी बरतकर कोई कार्य को करें.


कुंभ - 

कुंभ राशि वाले अपने परिश्रम से आगे बढ़े आने वाले परिश्रम से ना घबराए. वैसे आज गुरु पूर्णिमा का पर्व है और गुरु आपकी ही राशि में विराजमान रहने वाला हैं. आज आप से दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलेगी.


मीन - 

मीन राशि वाले आज किसी से भी कर्ज लेने से बचें. आज आपको धन की कमी मेहसूस हो सकती है. परंतु बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही किसी से कर्ज ले. अपनी पुरानी गलतियों को सीख बनाकर आगे बढ़े. आज आपको बड़े बुजुर्ग और अनुभवी लोगों का सहयोग मिलेगा.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll