भारत सरकार डिजिटल कानून में बदलाव लाकर सेंसर करने की कोशिश कर रहा है
नए कानून के मुताबिक सभी सोशल मीडिया कंपनियों भारत के नए आईटी कानून को मानना होगा. फेसबुक, ट्विटर, शेयरचैट, कू और तमाम सोशल मीडिया कंपनियों ने शर्त मान ली है. अभी हाल ही में Google ने दावा किया कि डिजिटल मीडिया के नए कानून सर्ज इंजन पर लागू नहीं होते. इसके लिए गूगल ने दिल्ली हाईकोर्ट से अनुरोध किया है.
अभी हाल ही में गूगल ने एक महिला की तस्वीरों को वेबसाइट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था. सरकार ने उसे हटाने का निर्देश भी दिया था, मगर गूगल ने नहीं हटाया था. ये फोटो आपत्तिजनक थे. गूगल के कारण उन त्सवीरों को अन्य वेबसाइट पर भी शेयर कर दिया गया था.
{{read_more_category_hi}}
गूगल ने नए कानून को न मानने का निर्णय लिया है. ऐसे में वो हरसंभव कोशिश कर रहा है. जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल अमेरिकी कानून को मानना चाहता है. ऐसे में वो भारत में भी इसी कानून को मानना चाह रहा है.
{{read_more}}
भारत सरकार डिजिटल कानून में बदलाव लाकर सेंसर करने की कोशिश कर रहा है ताकि सरकार और देश के खिलाफ कोई ऐसी सामग्री पोस्ट न अपलोड न हो.