Bihar: बाढ़ से मचा हाहाकार, गंड़क और सिकरहना नदी बरपा रहीं कहर

बिहार के कई जिलों में बाढ़ आने से लोग घबराए हुए हैं. वहीं बिहार के गंडक और सिकरहना नदिया उफान पर है.

  • 2145
  • 0

बिहार के कई जिलों में बाढ़ आने से लोग घबराए हुए हैं. बिहार के गंडक और सिकरहना नदिया उफान पर है और एक के बाद एक नए इलाकों में अपना कहर बरसा रही है.  बात करें मोतिहारी की तो बाढ़ ने वहां पर भी अपना कहर बरसाया हुआ है. मोतिहारी के सुगौली मैं नदी के तेज बहाव में घर तक डूबते नजर आ रहे हैं. 

सुगौली और पूरे चंपारण में बाढ़ ने अपना विशाल रूप दिखाया हुआ है.  सिकरहना और गंडक नदी जिले में नदियां ग्रामीण इलाकों में रह रहे गरीबों के घर देखते ही देखते निकल रही है. वहीं मोतिहारी के सुगौली प्रखंड के भावनीपुर गांव के लोग बाढ़ से बेहद परेशान और हताश नजर आ रहे हैं. 

LEAVE A REPLY

POST COMMENT