बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्कूलों को फिर से खोलने की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 7 अगस्त से कक्षा 9वीं और 10वीं के स्कूल खुलेंगे.
कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमने के बाद ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देकर अनलॉक शुरू कर दिया गया है. कई राज्यों में स्कूल खोले जा चुके हैं, इसलिए कहीं और खोलने की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में बिहार में एक स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में स्कूल खोलने समेत अनलॉक को लेकर कई फैसले लिए गए.
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्कूलों को फिर से खोलने की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 7 अगस्त से कक्षा 9वीं और 10वीं के स्कूल खुलेंगे. वहीं, पहली से आठवीं तक के स्कूल 15 अगस्त से खोले जाएंगे. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक फिलहाल स्कूलों में 50 फीसदी छात्रों की ही उपस्थिति होगी.