हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम जारी की है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम जारी की है. उसमें कुल्लू से महेश्वर सिंह, बडसर से माया शर्मा, हरोली से प्रो. रामकुमार और रामपुर (सुरक्षित) से कौल नेगी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. देहरा से रमेश धवाला को टिकट मिला है, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. दूसरी लिस्ट में भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को जगह नहीं दी गई है.
इससे पहले 19 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी ने 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी नाम था. जयराम ठाकुर सेराज सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सतपाल सिंह सट्टी को ऊना सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
17 से 25 अक्टूबर तक नामांनक की तारीख
हिमाचल के विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा भरने की तारीख 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है और 29 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए 55 लाख से अधिक वोटर मतदान के पात्र हैं। इस चुनाव में 1.86 लाख पहली बार मतदान करेंगे जबकि, 1.22 लाख लोग 80 से अधिक आयु वर्ग के हैं.
12 नवंबर को चुनाव 8 दिसंबर को नतीजे
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार भी एक चरण में चुनाव होगा.