Hindi English
Login

छत्तीसगंढ़: "मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना, दो बेटियां हैं तो आवेदन करें और पाएं 20,000 रूपए

छत्तीसगंढ सरकार ने लड़कियों के सश्क्तीकरण को बढ़ावा देते हुए एक नई पहल शुरू की है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने "मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण 2022 योजना" शुरू की है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | खबरें - 28 January 2022

छत्तीसगंढ़ सरकार ने लड़कियों के सश्क्तीकरण को बढ़ावा देते हुए एक नई पहल शुरू की है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने "मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण 2022 योजना" शुरू की है. इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन की. 

"मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना" के तहत मजदूर परिवारों की पहली दो बेटियों को उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. बता दें "मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण योजना" को बेटियों के विवाह को ध्यान में रखकर भी बनाया गया है. इस योजना के तहत मजदूरों की पहली दो बेटियों के बैंक खाते में 20,000  रूपये जमा किए जाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन भी किया जाएगा.

योजना के लिए शर्तें

 इस योजना का आवेदन जल्द शुरू कर दिया जाएगा इसलिए ज़रूरी  है  कि आप पहले ही इन सभी शर्तों  को जान लें. इस योजना के लिए आवेदन करने वाली लड़की छत्तीसगढ़ राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए और साथ ही बीओसीडब्ल्यू बोर्ड में पंजीकृत मजदूर की बेटी होनी चाहिए. साथ में मजदूर परिवारों की पहली 2 बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. 

योजना के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स 

इसके अलावा आपके पास अगर ये डाक्यूमेंट्स नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. आइये आपको बताते हैं. सबसे पहले आवेदन करने वाली लड़की के पास आधार कार्ड होना चाहिए. साथ ही छत्तीसगढ़ बीओसीडब्ल्यू बोर्ड में पंजीकृत मजदूर की बेटी होने का प्रमाण भी उसके पास होना चाहिए. बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर की भी ज़रुरत पड़ेगी. 

ये भी पढ़ें-क्रिकेटर के साथ पुलिस अधिकारी ने किया दुर्व्यवहार, आंख फुटने से बची


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.