CM केजरीवाल लगातार तीसरी बार बने आप के राष्ट्रीय संयोजक, जानिए और कितने लोग टीम में हुए शामिल

दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में एक बार फिर से ये फैसला लिया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बने.

  • 836
  • 0

अगले साल के चुनाव की तैयारियां कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी ने अभी से शुरू कर दी है. दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में एक बार फिर से ये फैसला लिया है कि मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बने. आज के दिन हुई इस बैठक में ये फैसला लिया गया. इसके अलावा पार्टी की तरफ से पंकज गुप्ता को सचिव और राज्‍यसभा सांसद एनडी गुप्ता को कोषाध्यक्ष का पद देकर उनके ऊपर ज़िम्मेदारी दी गई है. इन तीनों का कार्यकाल 5 साल तक चलेगा.

आपके जानकारी के लिए बता दें पार्टी ने अपने संविधानों में कुछ परिवर्तन किया जिसमें ये फैसला लिया गया है कि जो पहले एक सदस्‍य एक पदाधिकारी के रूप में तीन-तीन साल के दो कार्यकाल से ज्‍यादा नहीं रहने का नियम था,उसे अब नहीं माना जाएगा. 

आधिकारिक सूत्रों से खबर मिली है कि मुख्यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल और ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोदिया के अलावा 32 अन्य सदस्यों को नए पार्षद में जगह दिया गया है. उनके नाम इस प्रकार है:- सत्‍येंद्र जैन, गोपाल राय, राजेंद्रपाल गौतम, इमरान हुसैन, राखी ब‍िडलान, आत‍िशी, दुर्गेश पाठक, राघव चड्ढा, एनडी गुप्‍ता, द‍िलीप कुमार पाण्‍डेय, संजय स‍िंह, प्रीत‍ि शर्मा मेनन, पंकज कुमार गुप्‍ता, द‍िनेश मोहन‍िया, गुलाब सिंह, कैप्‍टन शाल‍िनी स‍िंह, आद‍िल खान, बलज‍िंदर कौर, अमन अरोड़ा, हरपाल चीमा, सरबजीत कौर मानुका, डॉ. अल्‍ताफ अहमद, महेश बाल्‍मीक‍ि, नीलम यादव, वैंजी वेगास, इसुदान गढ़वी, गोपाल इटाल‍िया, भगवत मान, पृथ्‍वी रेड्डी, सुशील गुप्‍ता, कर्नल अजय कोठ‍ियाल और राहुल महाम्‍ब्रे. आम आदमी पार्टी ने ये फैसला लेते वक़्त सबसे ज्यादा जातिगत समीकरण का ध्यान रखा था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT