'केवल चुनावी लाभ के लिए बनाए दलित और आदिवासी राष्ट्रपति' खरगे ने संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कसा तंज

कांग्रेस पार्टी पहले से ही पीएम मोदी द्वारा संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर रही है. खरगे ने कहा केवल राष्ट्रपति ही सरकार विपक्ष और नागरिकों को प्रतिनिधित्व करती हैं. वो प्रथम नागरिक हैं.

  • 256
  • 0

नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. दरअसल, नए संसद भवन उद्घाटन के कार्यक्रम में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है. खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा मोदी सरकार ने केवल चुनावी लाभ के लिए दलित और आदिवासी राष्ट्रपति बनाया है. 

संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए: खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए. नई संसद के शिलान्यास के समय तत्कालीन राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया था और इस बार उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू को नहीं बुलाया गया है. वे (बीजेपी) कहते हैं कि हम एससी/एसटी को महत्व देते हैं, लेकिन उन्हें महत्व और सम्मान नहीं देते हैं जहां दिया जाना चाहिए.

कांग्रेस हमलावर 

बता दें कि कांग्रेस पार्टी पहले से ही पीएम मोदी द्वारा संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर रही है. खरगे ने कहा केवल राष्ट्रपति ही सरकार विपक्ष और नागरिकों को प्रतिनिधित्व करती हैं. वो प्रथम नागरिक हैं. नए संसद भवन का उद्घाटन सरकार के लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादा प्रदर्शित करता है.

राहुल गांधी ने भी बोला था हमला 

मल्लिकार्जुन खरगे से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री उद्घाटन को गलत बताया था. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, जिन्हें अध्यक्ष द्वारा ऐसा करने के लिए आमंत्रित किया गया है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT