Corona: देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 37,154 नए मामले, 724 मरीजों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 37,154 नए मामले सामने आए. वहीं 724 की मौत हुई और 39,649 लोग डिस्चार्ज हुए

  • 1225
  • 0

भारत में नए मामलों और कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 37,154 नए मामले सामने आए. वहीं 724 की मौत हुई और 39,649 लोग डिस्चार्ज हुए. इसके साथ, अब तक कुल सक्रिय मामले 4,50,899, 3,00,14, 713 और मृतकों की संख्या 4,08,764 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 3,219 की कमी आई है.  

 मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,90,175 पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. राज्य में इस बीमारी से अब तक 9,025 लोगों की मौत हो चुकी है. 

गुजरात में कोविड-19 के 42 नए मामले

गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,242 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं पिछले 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई और मरने वालों की संख्या 10,073 है.रविवार को 262 लोगों के अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही अब तक 8,13,238 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

कोरोना रिकवरी में भारत नंबर-1

भारत के तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने वायरस पर जीत हासिल की है. अभी की बात करें तो 5 लाख से भी कम एक्टिव केस देखने को मिले हैं. कोरोना संक्रमित हुए तीन करोड़ लोगों ने रिकवर करके अपने घर गए यह आंकड़ा रविवार का है. भारत दुनिया में सबसे आगे हैं जहां पर कोरोना संक्रमित हुए लोगों ने अपने आप को रिकवर किया और अपने घरों को लौटे. अमेरिका की बात करें तो अमेरिका दूसरे नंबर पर आता है वहां 2.9 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों को लौटे. वहीं तीसरे नंबर पर ब्राजील आता है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह तीनों ही देश कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT