कोरोना वायरस ने बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में आए 10 हजार नए मामले

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने बुधवार को कहा कि वायरस संक्रमण के मामले को देखते हुए इसने कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया गया है.

  • 209
  • 0

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते एक सप्ताह से तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. क्योंकि बीते 24 घंटे में देशभर में 10 हजार से अधिक लोग कोविड संक्रमित पाए गए हैं. इस आंकड़े ने आम नागरिक सहित सरकार को भी चिंता में डाल दिया है. सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 44,998 हो गई है.

बीते दिन के मुकाबले 4 हजार से ज्यादा केस का इजाफा 

वहीं कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े में भी कमी देखने को मिली है. यही कारण है कि कोरोना के एक्टिव केस भी अब लगभग 45 हजार हो गए हैं. बीते दिन के मुकाबले आज 4 हजार से ज्यादा केस का इजाफा हुआ है. बीते दिन एक्टिव केस 40,215 थे.

कई महीनों का टूटा रिकार्ड

स्वास्थ्य सूत्रों का कहना है कि देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले फिलहाल अभी स्थानीय चरण में हैं. लेकिन फिर भी इन संक्रमण ने बीते कई महीनों का रिकार्ड तोड़ दिया है. लेकिन बावजूद इसके यह बड़े पैमाने पर नहीं फैलेगा. वहीं कोविड विशेषज्ञों का कहना है कि देश में बढ़ते हुए कोविड संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है. लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आने वाले अगले 10 दिन में इसकी संख्या घट जाएगी. 

IMA ने बताए संक्रमण के तीन कारण

आईएमए के अनुसार, देश में कोरोना मामले तेजी से बढ़ने के तीन कारण हो सकते हैं, जिनमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करना, कम परीक्षण दर और वायरस के एक नए संस्करण के उभरना हो सकता है.

SII ने लिया बड़ा फैसला 

देश में तेजी से बढ़ते कोविड के संक्रमण को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई)  ने बड़ा कदम उठाया है. एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने बुधवार (12 अप्रैल) को कहा कि वायरस संक्रमण के मामले को देखते हुए इसने कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कोवावैक्स टीके की 60 लाख ‘बूस्टर’ खुराक पहले से उपलब्ध है और वयस्क व्यक्तियों को ‘बूस्टर’ खुराक लेनी चाहिए.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT