Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Coronavirus in UP: यूपी में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्‍या, 229 नए मामले सामने आए

बीते 24 घंटे में 271374 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें में 229 नए संक्रमित सामने आए

Advertisement
Instafeed.org

By Mrigendra | खबरें - 25 June 2021

उत्तर प्रदेश को बीते दिनों कोरोना के नए संक्रमितों और एक्टिव मामलों में आ रही कमी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया था. लेकिन अब कई जिलों से कोरोना नियमों के बीच हो रही लापरवाही से जुड़ी तस्वीरें सामने आने लगीं हैं. नतीजतन गुरुवार को जारी हुए कोरोना संक्रमितों के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी होती हुई नजर आई.

यूपी में योगी सरकार की नीतियों के चलते बीते 24 घंटे में 271374 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें में 229 नए संक्रमित सामने आए। बीते बुधवार को जारी आंकड़ों में नए संक्रमितों की संख्या 208 दर्ज की गई थी. इस लिहाज से 24 घंटे में नए मरीजों का ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आया। यूपी में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से तेजी से की जा रही कोरोना जांच के चलते टेस्टिंग का कुल आंकड़ा 56271231 तक दर्ज किया गया है.

308 लोग हुए डिस्चार्ज

प्रदेश के भीतर एक्टिव केस के ग्राफ में भी कोई खास बदलाव नजर नहीं आया. गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने के बाद 308 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया, जिसके चलते कोरोना से एक्टिव मामलों का ग्राफ कम होकर 3552 तक दर्ज किया गया है। बुधवार को यही एक्टिव केस की संख्या 3666 दर्ज की गई थी. इतना ही नहीं, राज्य में बीते 3 दिनों से कोरोना का रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत बना हुआ है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.