हरियाणा के पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

हरियाणा के पानीपत में गुरुवार सुबह सिलेंडर ब्लास्ट के चलते बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे के बाद मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने घर को अपने आगोश में ले लिया और 6 लोगों की मौत हो गई.

  • 319
  • 0

हरियाणा के पानीपत में गुरुवार सुबह सिलेंडर ब्लास्ट के चलते बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे के बाद मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने मकान को अपने आगोश में ले लिया मकान के अंदर रह रहे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, हादसा गांव बिचपड़ी की गली नंबर चार में गुरुवार की सुबह सिलेंडर फटने से हुआ. जिसमें दो बेटी और दो बेटे समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई.  

दंपति का नाम अब्दुल (42) और अफरोज (40) है.  उनकी दो बेटियां रेशमा (20 साल) और इशरत (17 साल) है. दो बेटे अब्दुल (12 साल) और अकफान (10 साल) है. ये यहां किराये के मकान में रहते थे. 

घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. अधिकारी छत का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए हैं. दमकल विभाग की टीम  ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू  पा लिया है. पुलिस ने  शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि, मृत परिवार उतर दीनाजपुर बंगाल के रहने वाला था. यह हादसा जय भगवान शर्मा पुत्र हजारी लाल शर्मा का मकान में हुआ है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT