Delhi News: CM केजरीवाल ने खरगे समेत इन नेताओं को लिखा पत्र, दिल्ली सेवा बिल पर समर्थन के लिए जताया आभार

Delhi Services Bill Passed: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन नेताओं को लिखा पत्र
  • 273
  • 0

दिल्ली सेवा बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है. दोनों सदनों में बिल पास होने के साथ ही कानून बन गया. हालांकि आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने इस बिल का जमकर विरोध किया, लेकिन फिर भी उस बिल के खिलाफ बहुमत नहीं हासिल कर पाए. इस बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पत्र लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई विपक्षी दलों को धन्यवाद दिया है. 

सीएम ने इन नेताओं को लिखा

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पत्र में लिखा है, दिल्ली सेवा बिल के खिलाफ दोनों सदनों में कांग्रेस द्वारा वोटिंग करने के लिए धन्यवाद. इसके अलावा AAP संयोजक ने, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, शरद पवार, एम के स्टालिन, हेमंत सोरेन, केसीआर समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी चिट्ठी लिखकर धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि, पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह और JMM नेता शिबू सोरेन को विशेष धन्यवाद देते हुए चिट्ठी लिखी कि स्वास्थ्य बेहद खराब होने के बावजूद लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में शामिल हुए.

सीएम केजरीवाल ने बताया काला कानून 

बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली सेवा बिल पास होने पर एक प्रेस कॉफ्रेंस कर इसे काला कानून बताया था. उन्होंने कहा, ये काला क़ानून जनतंत्र के ख़िलाफ़ है, जनतंत्र को कमज़ोर करता है. अगर जनतंत्र कमज़ोर होता है तो हमारा भारत कमज़ोर होता है. पूरा देश समझ रहा है कि इस बिल के माध्यम से कैसे आप दिल्ली के लोगों के वोट की ताक़त को छीन रहे हैं. दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम और बेबस बना रहे हैं. उनकी सरकार को निरस्त कर रहे हैं.

दिल्ली सीएम ने कहा कि, मैं आपकी जगह होता तो कभी ऐसा नहीं करता. अगर कभी देश और सत्ता में चुनना हुआ तो देश के लिए सौ सत्ता क़ुर्बान. सत्ता तो क्या, देश के लिए सौ बार अपने प्राण भी क़ुर्बान.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT