दिल्ली में बढ़ती हिंसा के बाद संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन की नजर, पुलिस ने जारी किया फुटेज

दिल्ली में हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. दिल्ली पुलिस अब संवेदनशील इलाकों में नजर बनाए रखने के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.

  • 753
  • 0

दिल्ली में आए दिन हिंसा का मामला सामने आ रहा है. पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के दो इलाकों पर ड्रोन को तैनात कर रखा है क्योंकि इन इलाकों में पहले भी हिंसा हुई थी. हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. अब दिल्ली पुलिस चौकन्ना है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: ऋतुराज ने खेली शानदार पारी, गायकवाड़ ने लगाया अर्धशतक

दिल्ली पुलिस ने हिंसा के स्थान पर रखी है कड़ी नजर

आपको बता दें कि, पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के दो इलाकों पर ड्रोन को तैनात कर रखा है. क्योंकि इन इलाकों में पहले भी हिंसा हुई थी. हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें झड़पों के पीछे का मुख्य साजिशकर्ता और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में दोबारा ऐसी घटनाएं न घटित हो इसलिए अब संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. वहीं दिल्ली पुलिस ने इसका एक फुटेज भी जारी किया है. फुटेज में ड्रोन उपद्रवियों की तलाश करने के लिए सकरी गलियों, सड़क और छत को स्कैन करते हुए दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें:कर्नाटक में सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़की हिंसा, 12 पुलिस कर्मी घायल

जसोला और जामिया पर ड्रोन की नजर

सूत्रों के अनुसार, इस समय एक ड्रोन जसोला के ऊपर और दूसरा ड्रोन जामिया के ऊपर नजर बनाए हुए है. ये दोनों वही जगह है जहां नागरिकता अधिनियम CAA के विरोध में हिंसा हुई थी. वहीं जहांगीरपुरी हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से 10 टीमें गठित की गई है. पुलिस ने उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने हिंसा के दौरान फायरिंग की थी.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT