Story Content
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन के सामने अपना जवाब दे रहे हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में संबोधित करते हुए नए कृषि कानूनों का बचाव किया था जिसमें उन्होने कहा था कि MSP जारी था MSP जारी है और MSP जारी रहेगा.
5:10- कृषि कानून लागू होने के बाद न कोई मंडी बंद हुई, न MSP बंद हुआ।
5:05- लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन से कांग्रेस का वॉकआउट।
5:00- कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ ही अधीर रंजन चौधरी सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने किया हंगामा।
4:58- लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, पीएम मोदी बोले- ये सोची समझी रणनीति।
4:50- पीएम मोदी बोले- काग्रेस ने कृषि बिल के कलर पर चर्चा की, कंटेंट पर नहीं।
4:45- कोरोना के बाद की दुनिया में हमको मजबूत प्लेयर के रुप में उभरना होगा।
4:40- भारत आजादी के 75वें वर्ष पर दस्तक दे रहा हैं जोकि हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।
4:26-कोरोना काल में भारत ने खुद के साथ दुनिया को भी संभाला।
4:05- संसद पहुंचीं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.