Story Content
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को परफ्यूम लगाना उसके पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने उसके सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक साल पहले जेल से छूटकर बाहर आया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
नीलम जाटव की शादी
घटना ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा इलाके की है. यहां रहने वाली पीड़िता नीलम जाटव की शादी 8 साल पहले बमोर के जनकपुर टेकरी निवासी महेंद्र जाटव से हुई थी. महेंद्र चोरी के मामले में जेल गया था. इसी बीच नीलम अपने मायके चली गयी और वहीं रहने लगी. एक साल बाद जब महेंद्र जेल से बाहर आया तो वह भी अपनी पत्नी के साथ मायके में रहने लगा.
सीने में गोली मार दी
बताया जा रहा है कि नीलम शुक्रवार को परफ्यूम लगाकर बाहर जा रही थी तभी पति महेंद्र आ गये. उन्होंने पूछा कि इतनी तैयारी करके कहां जा रहे हो? इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. तभी गुस्से में आकर महेंद्र ने नीलम के सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही नीलम गिर पड़ी. इसी बीच मौका देखकर आरोपी भाग गया. परिजनों ने घायल नीलम को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.