Story Content
Gadar: अमीषा पटेल आज के समय में मशहूर एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी है। अभिनेत्री इन दोनों ग़दर 2 फिल्म की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही है। ग़दर 2 में मुख्य भूमिका सनी देओल ने निभाई है वही एक बार फिर गदर को भी याद किया गया है। जिसमें अनिल अभिनीत और अमीषा ने गदर के समय को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है। ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बताया कि फिल्म ग़दर एक प्रेम कहानी देखने के बाद संजय लीला भंसाली ने उनको फिल्मों से संन्यास लेने के लिए कह दिया।
कंप्लीमेंट्री लेटर
जब शुरुआती दौर में गडर रिलीज हुई थी। तब संजय लीला भंसाली ने अमीषा पटेल को एक कंप्लीमेंट्री लेटर लिखा था। जिसमें एक्ट्रेस से कहा था कि तुम्हें रिटायर हो जाना चाहिए। इसके बाद अमीषा ने पूछा क्यों तो जवाब आया कि आप अपने करियर की पहली दो फिल्मों में ही वह मुकाम हासिल कर चुकी है, जो एक लंबी जिंदगी बीत जाने के बाद भी लोग हासिल नहीं कर पाते।
फिल्म इंडस्ट्री में नई एक्ट्रेस
भंसाली ने कहा, ''जीवन में एक बार मुगल-ए-आजम, एक मदर इंडिया, एक पाकीजा, एक शोले बनती है। आपकी दूसरी फिल्म में भी ऐसा ही था. अब आगे क्या होगा?” कुछ वक्त तक अमीषा पटेल को भंसाली की तारीफ समझ में नहीं आई। एक्ट्रेस कंफ्यूज थी क्योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री में नई एक्ट्रेस थी। और अब एक्ट्रेस का कहना है कि उसे समय भंसाली ने जो कहा वह उनके करियर के दौरान सच साबित हुआ है। गदर के बाद अमीषा ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है की थी जिसमें सारी उम्मीदें सच होती नजर आई।
Comments
Add a Comment:
No comments available.