Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

क्या आपने देखा निरहुआ आम्रपाली का जलवा, जोड़े ने जीता फैंस का दिल

इस बार आईपीएल के 16वें सीजन में मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग में भोजपुरी भाषा में कमेंट्री भी की जा रही है, जिसके लिए अभी तक दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खेल - 09 April 2023

इस बार आईपीएल के 16वें सीजन में मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग में भोजपुरी भाषा में कमेंट्री भी की जा रही है, जिसके लिए अभी तक दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है. इस बार आईपीएल के 16वें सीजन में मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का अधिकार जियो सिनेमा के पास है, जिसमें मैचों की कमेंट्री 12 भारतीय भाषाओं में प्रसारित की जा रही है और इसमें भोजपुरी कमेंट्री ने अब तक सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है.

कमेंट्री की दुनिया

सीजन की शुरुआत में जहां भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने कमेंट्री पैनल में अपनी आवाज से सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया, वहीं दूसरे हफ्ते में दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ और भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने माइक संभाला. निरहुआ और आम्रपाली ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के साथ कमेंट्री की दुनिया में पदार्पण किया. इस सीजन में अब तक भोजपुरी कमेंट्री में मैच का लुत्फ उठाने वाले दर्शकों की संख्या काफी ज्यादा देखी गई है.

IPL 2023 Dinesh Lal Yadav Nirahua And Amrapali Dubey Doing Bhojpuri  Commentary In RR Vs DC Match | PHOTOS: राजस्थान-दिल्ली के मैच में निरहुआ- आम्रपाली का जलवा, कॉमेंट्री बॉक्स से देखें ...

कमेंट्री देने का फैसला

सोशल मीडिया पर भोजपुरी कमेंट्री को लेकर फैन्स के रिएक्शन लगातार देखने को मिल रहे हैं. Jio Cinema ने अंग्रेजी और हिंदी के अलावा जिन भाषाओं में IPL मैचों के लिए कमेंट्री देने का फैसला किया है उनमें गुजराती और मराठी शामिल हैं.

कमेंट्री बॉक्स से गूंजी आवाज

भोजपुरी कमेंट्री के बोल लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. कमेंट्री बॉक्स से गूंजी गुलाम की आवाज, बोले, ई इका हो, मुंहवा फोड़बा का... खूब पसंद किया गया. आईपीएल के इस पूरे सीजन में जियो सिनेमा ने मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फ्री रखी है, जिसमें कोई भी क्रिकेट फैन अपने मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकता है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.