दिल्ली से गिरफ्तार हुआ हिजबुल मुजाहिदीन, कई वारदातों में रहा शामिल

देश की राजधानी दिल्ली से हिज्बुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 103
  • 0

देश की राजधानी दिल्ली से हिज्बुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया हिजबुल आतंकी जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है. गिरफ्तार आतंकी हिज्बुल कमांडर जावेद अहमद मट्टू है.


स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार

स्पेशल सेल के सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा, 'आतंकी पर 10 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम है. गिरफ्तार आतंकी के पास से एक पिस्टल मैगजीन और एक चोरी की गाड़ी बरामद की गई है. उसके पास से 5 ग्रेनेड भी मिले. अहमद मट्टू 2010 से जम्मू-कश्मीर में कई हमलों में शामिल रहा है. वह A++ श्रेणी का आतंकवादी है.

पुलिस पर हमला किया

उन्होंने बताया कि उनके कई साथी पाकिस्तान में हैं. 2010 से 2011 के बीच उसने सोपोर में कई बार पुलिस पर हमला किया. उसने पुलिस स्टेशन के बाहर IED हमला भी किया था, जिसमें एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी. उन्होंने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड भी फेंके और बीएसएनएल कार्यालय पर हमला किया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT