Story Content
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो मुस्लिम आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. पिछले 8-9 सालों में KCR की सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. अब उनकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है.
कार की स्टीयरिंग ओवैसी के पास
गृह मंत्री शाह ने रंगारेड्डी के चेवेल्ला में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए कहा, BRS का चुनाव चिन्ह कार है. जिसका स्टीयरिंग मजलिस(ओवैसी) के पास है. अब स्टीयरिंग मजलिस के पास है तो कार की दिशा अच्छी हो सकती है क्या? ये भारत का नक्शा भी बनाते हैं तो उस पर कश्मीर आजाद होता है, आजाद कश्मीर बताकर आपने भारत का अपमान किया है.
KCR ने भाजपा अध्यक्ष को जेल में डाल दिए
अमित शाह ने कहा, KCR ने तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय को जेल में डाल दिया. उन्हें लगता है कि भाजपा कार्यकर्ता जेल जाने से डरते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, KCR कान खोल कर सुन लो यहां एक-एक कार्यकर्ता आपके अत्याचार और जुर्म सहने से डरता नहीं है. हमारी लड़ाई तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक आपको गद्दी से नीचे नहीं उतार देते हैं.
बीजेपी सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को जेल में डाल दिया जाएगा
शाह ने कहा- पूरी दुनिया KCR की पार्टी के खिलाफ लोगों के गुस्से को देख रही है. लोगों को KCR और उनके परिवार के भ्रष्टाचार के बारे में पता चल गया है. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए KCR ने अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी तेलंगाना में सरकार बनाएगी, जिसके बाद भ्रष्टाचारियों को जेल में डाल दिया जाएगा.




Comments
Add a Comment:
No comments available.