शहनाज के ट्रांसफॉरमेशन पर बोले हनी सिंह, एक्ट्रेस के लुक पर कहीं बड़ी बात

शहनाज गिल ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस दौरान वह पहली बार सलमान खान के साथ किसी हिंदी फिल्म में नजर आई हैं.

  • 268
  • 0

शहनाज गिल ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस दौरान वह पहली बार सलमान खान के साथ किसी हिंदी फिल्म में नजर आई हैं. हालांकि लोगों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है. लेकिन एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. शहनाज इन दिनों अपने टॉक शो देसी वाइब्स को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में यो यो हनी सिंह ने अपने टॉक शो में हिस्सा लिया.

शहनाज गिल के टॉक शो

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने कमबैक म्यूजिक एल्बम हनी सिंह 3.0 को लेकर चर्चा में हैं. हनी सिंह अपने म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने के लिए शहनाज गिल के टॉक शो में पहुंचे. इस दौरान हनी सिंह ने शहनाज गिल के सभी सवालों का खुलकर जवाब दिया. इस दौरान शहनाज गिल ने रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सवाल पूछा. इस पर हनी सिंह ने कहा, 'मुझे अपना वजन कम करने और फिर से फिट होने में करीब 2 साल लग गए.

नन्ही परी टाइप शहनाज 

हनी सिंह ने शहनाज की तरफ देखा और कहा कि तुम पहले ज्यादा अच्छी लगती थीं तो उसने कहा मोटा। इसके जवाब में हनी सिंह ने कहा कि वह मोटी नहीं बल्कि नन्ही परी टाइप हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म में शहनाज की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. फैन्स भी शहनाज गिल को बॉलीवुड में डेब्यू के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT