Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

जानिए कौन है इयोन मोर्गन जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर मचाया तुफान और अब करेंगे KKR की कप्तानी

कोलकाता नाइट राइडर्स की जो अब कमांड संभालने वाले हैं इयोन मोर्गन जानिए उनसे जुड़ी हर खास बातों के बारे यहां।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 16 October 2020

आज मुंबई इंडियंस के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स का आज मैच है। मैच से पहले केकेआर की टीम की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल इस टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक की ओर से अपनी कप्तानी इयोन मोर्गन को दे दी गई है। जी हां उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि वो अपने बल्लेबाजी और अपनी केकेआर की टीम का जो लक्ष्य उसे पूरा करने में अपना ध्यान केंद्रित कर सकें। ऐसा शायद इसलिए उन्होंने किया होगा क्योंकि उनकी बेटिंग अच्छी नहीं रही है। उन्होंने अब तक 1, 58, 126, 1 जैसे स्कोर हासिल किए हैं। वहीं, इयोन ने शानदार प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है इयोन मोर्गन। किस तरह से की उन्होंने खेल की शुरुआत और क्या है उनकी खासियत उसके  बारे में यहां।

- मुंबई इंंडियंस के खिलाफ मैच खेलने से पहले केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक का बड़ा फैसला

- दिनेश ने अपनी कप्तानी इयोन मोर्गन को देने का लिया चौकाने वाला निर्णय

- बल्लेबाजी और टीम के लक्ष्य को पूरा कराए इसलिए छोड़ी अपनी कप्तानी

- इयोन जोसेफ जेरार्ड मॉर्गन का  जन्म 10 सितंबर 1986 को आयरलैंड के डबलिन में हुआ, लेकिन रश में पले बड़े

- इयोन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, इसी के चलते उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है

- मिडिलसेक्स के लिए वो काउंटी क्रिकेट खेलते हैं। साथ ही वन डे और टी-20 की टीमों में भी वो खेल चुके हैं। 

- ये पहले आयरलैंड के लिए वनडे खेला करते थे और दो देशों के लिए एकदिवसीय शतक बनाने वाले ये पहले खिलाड़ी हैं। 

-वह इंग्लैंड के केवल एक ही ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने 4 से अधिक ओडीआई शतक बनाए हैं।

- इयोन के अंतगर्त इंग्लैंड ने 2019 में पहली बार आईसीसी क्रिकेट विश्वकप जीता था

- इसके अलावा इयोन इंग्लैंड टीम की तरफ से वनडे क्रिकेट के अंदर 7 हजार रन बनने वाले बल्लेबाज के तौर पर भी जाने जाते हैं।

- उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्कों के साथ, ओडीआई की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए।

- उन्हें लेशोन स्ट्रीट पर कैथोलिक यूनिवर्सिटी स्कूल में पढ़ाई की जहाँ उन्होंने तीन लेइनस्टर सीनियर स्कूल कप चैंपियन टीमों में खेला।

- अपनी क्रिकेट से संंबंधित आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दक्षिण लंदन के डुलविच कॉलेज में एडमिशन लिया और यहीं से इंग्लैंड के लिए खेलने की उनकी इच्छा जागी। 

- सुनील गावस्कर ने भी कर चुके हैं इयोन की तारीफ, कहा था- कप्तानी का है अच्छा अनुभव।

- 2018 में इयोन मोर्गन ने तारा से शादी की थी। हाल ही में वो कुछ वक्त एक बेटे के माता-पिता बने हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.