आज आईपीएल में वो दो टीमें टकराएंगी, जिनकी शुरुआत इस आईपीएल में बेहतरीन रही है. एक तरफ होगी गुजरात टाइट्ंस तो दुसरी तरफ होगी पंजाब किंग्स. जहां गुजरात अपने 2 में से दोनों मैच जीत चुकी है तो वहीं पंजाब ने भी अपने 3 में से 2 मैच में जीत हासिल कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:- DHL Cargo Plane: कोस्टा रिका में हुआ कार्गो प्लेन हादसा, विमान के हुए दो टुकड़े
अब ये देखना बड़ा जबरदस्त होगा कि पंजाब किंग्स कैसे गुजरात की विजय यात्रा पर रोक लगाते है. इस साल की पंजाब में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है. पहले गेंदबाजी क्रम थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही थी, मगर कसीगो रबाडा के टीम से जुड़ने के बाद प्लेइंग-11 मजबूत नजर आने लगी है.
ये भी पढ़ें:- IMD Weather Alert: उत्तर-पश्चिमी व मध्य भारत में गर्मी से राहत नहीं, 5 दिन चलेगी लू
हालांकि गुजरात टाइट्ंस के प्लेइंग-11 की तरफ नजर डाले तो लगभग सभी खिलाड़ी इस टीम के अनुभव से भरपूर है. ओपनर विकेटकिपर मैथ्यू वेड और शुभमन गिल की धमाकेदार शुरुआत से पंजाब की टीम बचना चाहेगी. वहीं मध्यक्रम भी गुजरात की काफी मजबुत है. डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या का खेल तो हमने पहले भी देखा है,,और ये भी देखा है की कैसे लम्बे-लम्बे छक्के मारने के मामले में दोनों खिलाड़ी महारत हासिल किए हुए है.
दोनों टीम को एक-दुसरे से कमपेयर करें तो गुजरात की टाइट्ंस ,पंजाब की कींग्स से ज्यादा खतरनाक दिख रही है. लेकिन साबित अभी कुछ नहीं हुआ है, ये बस के अनुमान है, आफटर-ऑल किंग इज किंग.
ये भी पढ़ें:- योगी सरकार देगी फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, कब और किसे मिलेगा ?
7.30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में जमकर रन बरसने वाले है. हालांकि जहां कर मुझे लगता है, पंजाब अगर टॉस जीतती है तो उसे पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरना चाहिए, ताकि लक्ष्य का पीछा पंजाब के मजबुत बल्लेबाजी क्रम कर सके. और टीम की स्थीथी को देखते हुए गुजरात के जीत का अनुमान लगाया जा सकता है.
गुजरात अभी तक एक भी मैच ना हारने की वजह से अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब अच्छी लय में होने के कारण अपने पीछले प्लेइंग-11 को ही मैदान पर उतारना चाहेगी.
दोनों टीम के प्लेइंग-11 के नाम, जो आपको फील्ड पर दिख सकती है:
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कासिगो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.
गुजरात टाइटंस: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभीना मनोहर, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.