'यह जानबूझकर हुआ है..' बिहार हिंसा पर बोले नीतीश कुमार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार के सासाराम का दौरा रद्द कर दिया गया है. इसकी वजह सासाराम में हिंसा और उसके बाद लागू धारा 144 का हवाला दिया गया है.

  • 251
  • 0

बिहार के अलग-अलग जिलों में रामनवमी के दिन शुक्रवार को हिंसा की घटनाएं हुईं. सीएम के गृह जिला नालंदा और रोहतास में तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए धारा 144 लागू है. बिहार में हुई हिंसा पर अब राजनीतिक सियासत शुरु हो गई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार के सासाराम का दौरा रद्द कर दिया गया है. इसकी वजह सासाराम में हिंसा और उसके बाद लागू धारा 144 का हवाला दिया गया है. इसकी जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने देते हुए कहा कि अमित शाह का सासाराम कार्यक्रम नहीं होगा.

केंद्र के मंत्री आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है: नीतीश कुमार 

बिहार CM नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा रद्द किए जाने पर कहा, कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है. राज्य सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाती है. हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे(भाजपा) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है.

अमित शाह का कार्यक्रम रद्द 

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की शाम 6 बजे पटना पहुंचेंगे. दो अप्रैल को वे नवादा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सासाराम में होने वाले कार्यक्रम सम्राट अशोक जयंती समारोह को रद्द कर दिया गया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है. बिहार की सरकार ने हमें सुरक्षा भी नहीं दी. दुर्भाग्य से हम कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं.

सीएम ने जताया दुख 

इसके साथ ही CM नीतीश कुमार ने रामनवमी के दौरान सासाराम और नालंदा में हिंसा की घटनाओं पर दुख जताया है, उन्होंने कहा, दुख की बात है, हमें कल जैसे ही पता चला अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये किसी ने जानबूझकर किया है, हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाए.

18 लोग गिरफ्तार 

बिहार पुलिस ने शनिवार को बताया कि सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है. नालंदा में 27 और सासाराम में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं

पटना स्थित अधिवेशन भवन में बिहार लोक सेवा आयोग के 75वें स्थापना दिवस समारोह के लिए पहुंचे सीएम नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सासाराम में जो भी हुआ, वह सामान्य घटना नहीं है. सीएम ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है. ये सब बदमाशी कर रहे हैं. इसमें किसी ने कुछ गड़बड़ किया है. वरीय अधिकारी मामले को देख रहे हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT