जानिए क्यों क्रिकेटर रोहित शर्मा पर भड़क उठी कंगना रनौत? बाद में ट्वीट हुआ डिलीट

किसान आंदोलन के मामले में कंगना रनौत ने इस बार क्रिकेटर रोहित शर्मा को घेरा है। यहां जानिए उन्होंने ऐसा क्या कहा जिसके चलते डिलीट करना पड़ा उनका ट्वीट।

  • 2093
  • 0

एक्ट्रेस कंगना रनौत कई बार कुछ ऐसा कर बैठती है जिसके चलते वो हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने रिहाना पर किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने सिंगर को ट्वीट करके कई बातें सुनाई थी और करारा जवाब भी दिया था।  वहीं, अब कंगना रनौत के निशाने पर क्रिकेटर रोहित शर्मा आते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल हुआ ये था कि भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भारत की एकता को लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि जब भी हम सब साथ खड़े रहे हैं भारत हमेशा ताकतवर रहा है और एक उपाय निकालना इस समय जरूरत बन गया है। हमारे देश की भलाई में हमारे किसान एक महत्वूर्ण रोल निभाते हैं और मुझे इस बात की उम्मीद है कि हम साथ मिलकर इसका जल्द ही उपाय निकालेंगे। #IndiaTogether।


रोहित शर्मा के इस ट्वीट को लेकर अपनी बात रखते हुए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसान ऐसे कानून के खिलाफ क्यों होंगे जोकि उनके भले के लिए एक क्रांतिकारी कदम की तरह है। ये आतंकवादी है जोकि बवाल मचाने का काम कर रहे हैं। ऐसा कहो ना, इतना डर लगता है? हालांकि आपको बता दें कि ट्विटर पर कंगना का ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया है।

वहीं, इन सबसे पहले अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट अपने ट्वविटर हैंडल पर शेयर की थी। उसमें किसानों को पुलिस  के साथ टकराव के चलते इंटरनेट  सेवा को बंद करने का जिक्र किया गया था। रिहाना ने इस रिपोर्ट के साथ लिखा - हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?

लेकिन रिहाना के इस सवाल का जवाब देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिखा था- 'कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं है बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की तरह एक चाइनीज कॉलोनी बना सके। तुम मूर्ख बनकर बैठो, हम अपने राष्ट्र को ऐसे नहीं बेच रहे हैं जैसे तुम डमी लोग करते हो।


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT