Exit Poll: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत, नहीं चला 'मोदी मैजिक'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार (10 मई) की शाम 6 बजे खत्म हो गए. चुनाव के फाइनल नतीजे 13 मई को आएंगे. एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए खुशखबरी है.

  • 217
  • 0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार (10 मई) की शाम 6 बजे खत्म हो गए. चुनाव के फाइनल नतीजे 13 मई को आएंगे. मतदान खत्म होने के साथ ही तमाम सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के आंकड़े भी जनता के सामने रखें. अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए खुशखबरी है. कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है या तो फिर बहुमत के करीब है. आइए देखते हैं किस एजेंसी के आंकड़े किस पार्टी को कितना सीट जीत पर हावी होते हुए बता रहे हैं. 

जी न्यूज और मैट्रीक एग्जीट पोल 

‘जी न्यूज' और ‘मैट्रिज' एग्जिट पोल में कांग्रेस को 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके अनुसार, भारतीय जनता पार्टी को 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं जनता दल (सेक्युलर) को 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं. इस एजेंसियों की माने तो बीजेपी बहुमत के आंकड़े से बहुत पीछे छूटती दिखाई दे रही हैं.

एबीपी और सी वोटर 

वहीं ‘एबीपी न्यूज' और ‘सी वोटर' के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं. 

टीवी 9 और पोल स्ट्रेट

अगर ‘टीवी 9' और ‘पोलस्ट्रेट' के एग्जिट पोल की बात करें तो इसके मुताबिक, कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 88 से 98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा जेडीएस को 21 से 26 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

नहीं चला मोदी मैजिक 

गौरतलब है कि इन एग्जीट पोल के नतीजों से साफ हो गया है कि कांग्रेस प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं विपक्षी दल बीजेपी का मोदी मैजिक शिथिल पड़ता हुआ नजर आ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका और राहुल गांधी का नेतृत्व कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत लेकर आए हैं. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT