Story Content
कार्तिक आर्यन का परिवार इस समय काफी परेशान है, क्योंकि उन्होंने मुंबई होर्डिंग हादसे में अपनों को खो दिया है। इतना ही नहीं जबलपुर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रिटायर्ड जनरल मैनेजर मनोज चौरसिया और उनकी पत्नी भी इस हादसे का शिकार हुए हैं। बीते बुधवार को जब शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि, यह भी कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार हैं। बता दें कि, मुंबई में मौसम खराब होने की वजह से घाटकोपर में तूफान आया इस तरह से एक विशाल होर्डिंग की चपेट में काफी लोग आए और मौके पर सबकी जान चली गई।
वीजा बनवाने गए थे मामा-मामी
बता दें कि, हादसे में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, एक्टर के मामा-मामी अपने बेटे के पास अमेरिका जाने के लिए वीजा बनवाने निकले थे और इस रविवार को ही अमेरिका अपने बेटे से मिलने जाने वाले थे। वही, मुंबई में अचानक आंधी-तूफान आने की वजह से होर्डिंग गिरा और इसकी चपेट में आने से मामा-मामी की मौत हो गई। कार्तिक आर्यन आज अपने रिश्तेदारों के अंतिम संस्कार के लिए जबलपुर में मौजूद रहे।
सदमे में है परिवार के सदस्य
एक्टर कार्तिक आर्यन के घर पर मातम पसरा हुआ है, क्योंकि उन्होंने करीबी रिश्तेदार को खोया है। बता दे कि, जिन रिश्तेदारों की मौत हुई है, उनमें से दो परिवार के काफी नजदीक थे। यही कारण है कि पूरा परिवार मामा-मामी को खोने का दुख बर्दाश्त नहीं कर पा रहा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.