केरल में बाढ़ के बीच हुई अनोखी शादी, दुल्हा - दुल्हन बैठे भगोने में

केरल में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते केरल में तबाही मची हुई है.

  • 1012
  • 0

केरल में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते केरल में तबाही मची हुई है. लोगों के घरों में पानी भर आने से लोग परेशान हैं.  कई लोगों की इस जलभराव के चलते जान जा चुकी है और कई लोग इस भूस्खलन के चलते लापता भी हो गए हैं. केरल में स्थिति काफी गंभीर है. 


केरल में हुई अनोखी शादी 


केरल में इस बाढ़ के चलते एक अनोखी शादी देखने को मिली है. केरल के इस जोड़े ने भगोने में बैठकर शादी के मंडप में पहुंचे हैं. यह अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार दुल्हा - दुल्हन पेशे से हेल्थ वर्कर हैं.


ये भी पढ़ें:-      लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड : पुलिस ने थार सवार चश्मदीद गवाह सुमित जायसवाल को किया गिरफ्तार


केरल के इस कपल ने इस बाढ़ के बीच अपनी शादी रचाई. आज इनकी शादी का शुभ मुहूर्त निकला था वे नहीं चाहते थे कि इस कार्य में देरी हो इसलिए खाना पकाने के बड़े बर्तन में बैठकर यह दोनों कपल मैरिज लॉन तक पहुंचे.  इनकी इस बर्तन में बैठकर लॉन तक पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT